समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी अल्ट्रासाउन्ड की डेट 10 ऑक्टोबर है लेकिन मेरे किसी भी तरह की कोई दर्द नही हो रही है बताये की हम क्या करे की नॉर्मल डिलिवरी हो
उत्तर: aap garm dudh me ghee daalkar piye kali chayy me bi pi ye garm coffi piye aur castor oil se b dard ata haii dekhe use karke
सवाल: मेरे बेबी की जयाद ग्रोथ नही हो रही है मुझे क्या करना चाहिये
उत्तर: Hello डियर आपको अपने आहार में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स को शामिल करना चाहिए। आपका आहार ऐसा होना चाहिए जिसमें पर्याप्त मात्रा में आयरन और फॉलिक एसिड हो। खाने में ताजे फल, दाल, चावल, हरी सब्जियां, रोटी आदि खाना चाहिए। बच्चे के दिमाग के विकास के लिए ओमेगा-3 और ओमेगा-6 बहुत जरूरी है। फिश लिवर ऑयल, ड्राइफ्रूट्स, हरी पत्तेदार सब्जियों और सरसों के तेल में यह अच्छी मात्रा में मिलते हैं। आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां खाना भी शुरू कर दें। इससे शरीर में खून की कमी नहीं होती है।
ज्यादा तला-भुना और मसालेदार खाना न खाएं। इससे गैस और पेट में जलन हो सकती है। जो भी खाएं, फ्रेश खाएं। बाहर के खाने से इंफेक्शन होने का खतरा होता है, इसलिए बाहर खाने से बचें।
सवाल: मेरे baby की ग्रोथ नही हो रही क्या karu
उत्तर: हेलो डिअर
आप वेट को बढ़ा सकती हैं अभी आपके पास काफी टाइम है।।
•मॉर्निंग में डॉयफ्रुइट्स पाउडर या फिर नार्मल डॉयफ्रुइट्स के साथ मिल्क लीजिये।
•२-३ग्मिल्क लीजिये
•कर्ड(Dahi) लीजिये
•पनीर लीजिये
•sprouts,सोया चाप लें
•Mamas protein X लें
•फ्रूट्स बानाना एपल्स मैंगोज वाटरमैलोन्स ये सब लीजिये।
•ग्रीन वेजटेबल्स ज़्यादा से ज़्यादा खये
•नॉन वेजीटेरियन हैं तोह मीट एग्स चिकन ये सब लीजिये।
ज़्यादा से ज़्यादा पानी लेइन, कोकोनट वाटर,फ्रेश फ्रूट जूस लीजिये।
हर २होर्स बाद कुछ कुछ कहते रहे बहुत जल्दी बेबी का वेट बढग।
stress बिलकुल भी मत ले।Diet पर फोकस करें और वाकिंग भी करे।