समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो फ्रेंड , मेरी डिलेवरी को आज 43 डेज हुआ पर मज़े अभी भी ब्लीडिंग हो राही हे में क्या करु
उत्तर: सभी महिलाओं को डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग होती है क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान आपकी बॉडी में ब्लड की मात्रा 50% तक बढ़ जाती हैं
यह बिल्डिंग धीरे-धीरे समय के साथ कुछ ही weeks में कम हो जाती हैं
स्टार्टिंग में ब्लडिंग डार्क रेड कलर की होती है और कुछ दिनों बाद यह यह भूरे रंग की हो जाती हैं
Normally डिलीवरी के सिक्स वीक्स के बाद bleeding पूरी तरह बंद हो जानी चाहिए
आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है यदि डिलीवरी के बाद बहुत ज्यादा मात्रा में ब्लीडिंग हो, डिलीवरी के 4 दिन बाद भी बिल्डिंग का कलर डार्क रेड हो और यदि आपको बुखार या ठंड लगे तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
डिलीवरी के बाद आप जितना रेस्ट कर सकती हैं उतना रेस्ट करें
सवाल: कल सैम से मुझे ब्राउन डिस्चार्ज हो रहा ठा आज शुभ लाल हुआ फ़िर ब्राउन हो गया प्लीज़ मुझे बँटायें मेरा बेबी टी.एच.के. टु है na
उत्तर: गर्भावस्था के दौरान फर्स्ट सेमेस्टर में ब्लीडिंग होना सामान्य माना जाता है लेकिन अगर डार्क कलर का स्पोर्ट एक अजीब से गंध के साथ आ रहा है तो इससे कभी-कभी परेशानी हो सकती है क्योंकि अगर आपका नॉर्मल लाइट कलर का बिल्डिंग होता तो सामान्य माना जाता| लेकिन डार्क कलर का spot होना कुछ हद तक परेशानी का संकेत हो सकता हैl इस स्थिति में कोई घरेलु उपाय या कोई मेडिसिन न लें और तुरंत डाक्टर से कंसल्ट करें।
सवाल: मेरा 9 वीक पुरा हो गया है पर मुझे वाइट डिस्चार्ज बेहट हो रहा है और योनि भि आन्दर से बेहट नरम हो गाय hai
उत्तर: hello dear , प्रेग्नेंसीय में हार्मोन चेंज होने की वजह से वाइट डिस्चार्ज होता है , अगर ये नार्मल डिस्चार्ज होता है तो नार्मल बात है ऐसे में जब भी बातरूम जाये तो अपने privet पार्ट को अच्छे से धो लेना चाहिए , ऐसे में आपको साफ कॉटन की पेंटी पहनना चाहिये , अधिक डिस्चार्ज होने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए ।
एम फ़िर कितने दिन बाद कनसिव करु कितना गैप दू अगेन प्रेगैन्सी एम