समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैं 6th मंथ प्रेग्नेंट hun और मेरा पेट नहीं दिखता चिंता की कोई बात to नहीं
उत्तर: डियर चिंता मत करें अगर आपका पेट नहीं दिख रहा है। शरीर में गर्भाशय किस जगह है इससे भी पेट के दिखने पर फर्क पड़ता है। अगर ये पीछे की ओर है तो ये आमतौर पर थोड़ा बाद में दिखाई देता है और अगर ये थोड़ा बाहर है तो गर्भाशय थोड़ा जल्दी दिखता है।पेट के बाद में दिखने का ये मतलब नहीं है की बच्चे सही से नहीं बढ़ रहा है। अगर आपके डॉक्टर को आपके बच्चे के विकास पर थोड़ा भी शक होगा तो वो अल्ट्रासाउंड से सब स्थिति साफ करने की कोशिश करेंगे।
सवाल: मेरा 37 वीक chal रहा h...मेरा पेट लास्ट do दिन से बहुत ज़ायदा टाइट लग रहा है...क्या ये कोई चिंता वाली बात है...
उत्तर: हेलो फ्रेंड अभी आपकी लास्ट मंथ चल रही होगी कहीं पर इस तरह के प्रॉब्लम होते हैं ,अभी वजन भी बढ़ जाता है और पेट भी बढ़ जाती है इसमें चिंता करने वाली बात नहीं हैl
सवाल: आज मुझे पेट मैं रुक रुक के दर्द हो रहा है कोई चिंता की बात to नहीं है
उत्तर: हेलो फ्रेंड प्रेगनेंसी के टाइम पर थोड़ा बहुत दर्द होना नॉर्मल है लेकिन आपका पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो यह गैस का कारण है आप सुबह में ज्यादा देर तक खाली पेट ना रहे lसुबह उठने के 15 से 20 मिनट के बाद आप जरूर कुछ ना कुछ खाएं उसके बाद दिन में आप जब भी खाते हैं तो खाने के बीच का टाइमिंग 2 घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए आप 2 घंटे के अंदर में ही कुछ ना कुछ खाने की कोशिश करें इससे आपके पेट में गैस नहीं बनेगा और साथ ही साथ आप अपने खाने में अंकुरित अनाज, दही फ्रेश फ्रूट ,ग्रीन वेजिटेबल, ज्यादा से ज्यादा ऐड करें जिससे कि आपका पेट क्लीन रहेगा और हो सके तो आप सुबह-सुबह एक नारियल पानी का सेवन करें इसके साथ ही साथ आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिए जिससे कि आप हेल्दी रहेंगेl
थैंक्स