उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेन्सी में डिलिवरी सभी की अलग अलग होती है वैसे 37 वीक के बाद प्रेग्नेन्सी का समय पूरा माना जाता है ऐसे में आपकी डिलिवरी कभी भी हो सकती है , वैसे प्रेग्नेंसीय लगभग 9 महीने 7 दिन तक की होती हैं जो कि कुल जोड़कर 40 वीक की होनी चाहिए और ऐसे में डिलिवरी कभी भी हो सकती है !
सवाल:मेरा बच्चा अभी 2 वीक का है। उसे pneumonia हो गया है। इसके ख्याल कैसे रखूं?
उत्तर: डिलीवरी के बाद अक्सर बच्चे को निमोनिया हो जाता है। इसमें बच्चे की बहुत ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। इसमें बच्चे को सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। बच्चे को antibiotics भी दिया जाता है। कभी-कभी उन्हें ऑक्सीजन भी लगाया जाता है, ताकि सारे इन्फेक्शन को ख़त्म किया जा सके। अगर डिलीवरी के एक महीने बाद, पता चलता है की बच्चे को निमोनिया है तो बच्चे को कम से कम 3 सप्ताह के लिए NICU में भी रखा जा सकता है।