उत्तर: 24 वीक्स में छोटे से बच्चे की लंबाई 12 इंच (30.5) सेंटीमीटर के लगभग होगी.
वजन आधा केजी के लगभग होगा .
अभी बच्चे का प्यारा सा फेस बन गया होगा जिसने कि आंख और कान अपने जगह पर सेट हो गए होंगे. जिसे aap जल्दी ही देखेंगे. इस हफ्ते से बच्चा पेट के अंदर बाहर के हलवे को सुन सकेगा. अगर यह अल्लाह बहुत जोर से होगा. जिस वजह से वह अंदर बेचैन भी हो सकता है और वह अपने मोमेंट तेज भी कर सकता है.
उत्तर: हेलो डिअर, आपकी 22 वीक की प्रेग्नेंसीय में बेबी एक लंबे खीरे और ककड़ी की तरह होता है , और ऐसे में आपके बेबी का वेट करीब 430 ग्राम के आस पास होना चाहिए , ऐसे में आपके बेबी की लंबाई लगभग 27.8 सेमी के करीब हो सकती हैं , ऐसे में आपके बेबी के सारे पार्ट बन चुके होंगे , और बेबी हल्का फुल्का मूवमेंट भी करता हैं ।