समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 6 महीने से पहले बच्चे को पानी पिलाए तो प्रॉब्लम हो सकती ही क्या?
उत्तर: नवजात शिशु के लिए माँ का दूध पर्याप्त है। पानी में अनेक तरह के संक्रमण होते है जिनसे आप के शारीर को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है क्यूंकि आप के शारीर की रोग प्रतिरोधक छमता बहुत मजबूत होती है और हर प्रकार के संक्रमण से लड़ने में सक्षम होती है। मगर नवजात शिशु में रोगप्रतिरोधक छमता बहुत कम होती है जिस वजह से उन्हें पिने वाले पानी से भी संक्रमण लग सकता है। जिन बच्चों को 6 महीने से पहले दूध पिलाया जाता है उनमें ओरल वाटर इंटोक्सिकेशन की समस्या पायी जाती है। यह इन्फेक्शन बच्चे के दिमाग पे बुरा असर डालता है। 6 महीने से पहले पानी पिलाना बच्चे के पाचन तंत्र को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसा करने पे बच्चे कुपोषण के शिकार भी हो सकते हैं।
सवाल: हलों ..agr baby ko cow ka milk pilana ho to pani mila k pilaye ya बीना pani milaye pls btao
उत्तर: hello
बच्चों को 1 साल से पहले गाय का दूध देना बहुत हानिकारक होता है गाय के दूध में मौजूद प्रोटीन बच्चे साल भर से पहले डाइजेस्ट नहीं कर पाते जिससे उनका डाइजेस्टिव सिस्टम और किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए आप बच्चे को गाय का दूध बिल्कुल ना दे बच्चों के लिए मां का दूध सबसे बेहतर होता है लेकिन अगर किसी कारण से मां का दूध कम पड़ता है या मा के doodh se बच्चे का पेट नहीं भरता तब आप उसके जगह पर फॉर्मूला milk दे सकती हैं
फार्मूला मिल्क मां के दूध जैसा ही हेल्दी और आसानी से डाइजेस्टेबल होता है .
लेकिन गाय का दूध बिल्कुल ना पिलाए
सवाल: मेरा बेबी अभी 10 जून को 6 मंथ का होगा तो यूज़ पानी पिलाये क्या क्या आफ्टर 10 जून से पिल्लीए ...आई एम वेरी कन्फ्यूज्ड ...सो प्लीज रिप्लाई फ़ास्ट .....
उत्तर: गर्मी बहुत है इसीलिए आप यूज़ पानी पीला सकती है ..पर बहुत ज्यादा नहीं ...स्टार्टिंग में बच्चे को 1 टेबल स्पून जितना पानी दे ..