प्रेगनेंसी की शुरूआत से लेकर डिलीवरी तक महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) होना भी इनमें से एक है। इससे गर्भवती महिलाएं काफी असहज महसूस करती हैं। यह दर्द कई कारणों से हो सकता है और कुछ आसान उपायों से इसे कम किया जा सकता है।
हम आपको इस ब्लॉग में प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं।
1. क्या गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द होना सामान्य है?
(Kya garbhavastha ke dauran yoni me dard hona normal hai)
आमतौर पर ज्यादातर गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी की तीसरी तिमाही में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) होता है, लेकिन कुछ स्थितियों में यह किसी भी तिमाही में हो सकता है।
प्रेगनेंसी में इस दर्द से उन्हें काफी परेशानी हो सकती है। सामान्य स्थितियों में गर्भवती को योनि में दर्द होना बेहद आम होता है, लेकिन कुछ मामलों में यह कई गंभीर समस्याओं (जैसे- मूत्र मार्ग में संक्रमण आदि) की तरफ भी इशारा करता है।
2. गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द क्यों होता है?
(Garbhavastha ke dauran yoni me dard kyun hota hai)
गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण नीचे लिखे गए हैं-
संभोग करना- कई बार प्रेगनेंसी में सेक्स करने की वजह से गर्भवती महिलाओं को योनि में दर्द हो सकता है। इसके अलावा हार्मोनल बदलाव की वजह से योनि में अनचाहा सूखापन पैदा हो सकता है, जिससे संभोग के समय दर्द बढ़ सकता है।
गर्भाशय का आकार बढ़ना- जैसे जैसे गर्भ में शिशु का विकास होता है, वैसे वैसे गर्भाशय का आकार बढ़ता है, जिसकी वजह से योनि के आसपास की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। इससे गर्भवती की योनि में दर्द हो सकता है।
योनि में संक्रमण होना- प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, इसलिए उन्हें कैंडिडा संक्रमण, मूत्र मार्ग में संक्रमण आदि आसानी से प्रभावित कर सकते हैं, जिनकी वजह से उन्हें योनि में दर्द हो सकता है।
3. प्रेगनेंसी में गर्भवती को योनि में दर्द किस तरह महसूस होता है?
(Pregnancy me garbhvati ko yoni me dard kis tarah mehsus hota hai)
ज्यादातर गर्भवती महिलाएं प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) निम्नलिखित तरह से महसूस करती हैं-
प्रेगनेंसी में योनि में चुभन भरा दर्द होना- प्रेगनेंसी में लगभग सभी महिलाएं योनि में दर्द महसूस करती हैं, लेकिन कई बार यह दर्द काफी असहनीय होता है। इस दर्द के दौरान उन्हें लगता है कि जैसे उनकी योनि में कोई पैनी चीज़ चुभ रही है। यह दर्द गर्भावस्था के 5वें से 8वें सप्ताह के बीच में हो सकता है।
ऐसा दर्द योनि के आसपास की मांसपेशियों के खिंचने की वजह से होता है। इसके अलावा यह दर्द गर्भावस्था के 37वें सप्ताह में भी हो सकता है, जोकि प्रसव का समय नज़दीक आने की वजह से होता है।
प्रेगनेंसी में योनि में लगातार दर्द होना- यूं तो प्रेगनेंसी में गर्भवती महिलाओं को अक्सर योनि में दर्द होता है, लेकिन अगर दर्द लगातार हो रहा है तो यह चिंता का विषय बन सकता है। फैलोपियन ट्यूब या गर्भाशय में सूजन की वजह से प्रेगनेंसी में ऐसा हो सकता है।
अगर गर्भवती महिलाओं को दो-तीन घंटों से लगातार योनि में दर्द हो रहा है, तो उन्हें बिना किसी देरी के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
प्रेगनेंसी में योनि में कटने जैसा दर्द होना- कई बार गर्भवती महिलाओं को योनि में ऐसा दर्द महसूस होता है, जैसे वहां हल्का चीरा लग गया है। दरअसल, यह दर्द सिस्टाइटिस (cystitis in hindi) का लक्षण हो सकता है।
अगर गर्भवती महिलाओं को तीसरी तिमाही में इस तरह का दर्द महसूस हो, तो उन्हें फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ऐसा दर्द प्लेसेंटा के गर्भाशय से अलग होने यानि प्लेसेंटल डिटेचमेंट (placental detachment in hindi) की वजह से भी हो सकता है।
4. गर्भावस्था में योनि में दर्द होने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?
(Pregnancy me yoni me dard hone par doctor ke paas kab jana chahiye)
अगर गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) के साथ, नीचे लिखे गए लक्षण महसूस हों, तो उन्हें फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए-
- असहनीय सिरदर्द होना
- चक्कर आना
- बुखार होना
- अचानक से हाथ-पैरों में सूजन आना
- श्रोणि में असहनीय पीड़ा होना
5. गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द कम करने के घरेलू उपाय क्या है?
(Pregnancy ke dauran yoni me dard kam karne ke gharelu upay kya hai)
प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से राहत पाने के लिए गर्भवती महिलाएं नीचे लिखे गए उपाय आज़मा सकती हैं-
गुनगुने पानी से योनि धोएं- प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से राहत पाने के लिए गर्भवती महिलाओं को अपनी योनि को हल्के गुनगुने पानी से धोना चाहिए।
बाईं करवट से लेट जाएं- प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) होने पर गर्भवती महिलाओं को बाईं तरफ करवट लेकर लेट जाना चाहिए, इससे उन्हें दर्द से राहत मिल सकती है।
तुरंत बैठ जाएं- गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) होने पर गर्भवती महिलाओं को तुरंत बैठ जाना चाहिए, इससे उन्हें दर्द से राहत मिल सकती है।
हल्की उंगलियों से योनि की मालिश करें- गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से राहत पाने के लिए गर्भवती महिलाओं को हल्की उंगलियों से योनि की मालिश करनी चाहिए।
थोड़ी एक्सरसाइज करें- गर्भावस्था के दौरान योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से राहत पाने के लिए गर्भवती महिलाओं को हल्की फुल्की एक्सरसाइज करनी चाहिए।
6. प्रेगनेंसी में योनि में दर्द से बचने के लिए क्या करें?
(Pregnancy me yoni me dard se bachne ke liye kya kare)
प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से बचने के लिए गर्भवती महिलाएं नीचे लिखी गई सावधानियां आज़मा सकती हैं-
योनि को साफ रखें- प्रेगनेंसी की शुरूआत से ही गर्भवती महिलाओं को योनि को साफ रखना चाहिए, इससे दर्द से बचा जा सकता है।
गीले कपड़े न पहनें- प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को गीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
गंदी उंगलियों से योनि में खुजली न करें- प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को गंदी उंगलियों से वहां खुजली नहीं करनी चाहिए। गंदी उंगलियों से खुजली करने से उनकी योनि में संक्रमण हो सकता है।
असुरक्षित यौन संबंध ना बनाएं- प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए।
व्यायाम करें- प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को व्यायाम करना चाहिए।
प्रेगनेंसी में योनि में दर्द (vaginal pain during pregnancy in hindi) से राहत पाने के लिए गर्भवती महिलाएं ऊपर बताए गए घरेलू उपाय आज़मा सकती हैं। इसके अलावा अगर गर्भवती महिलाओं को योनि में बहुत ही ज्यादा दर्द हो रहा है, तो उन्हें बिना किसी देर के फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।