आज हमारे समाज में कई तरह के बदलाव आएं हैं, जो सिर्फ ज्ञान-विज्ञान की ही देन है। तरक्की के मामले में भले ही हम चांद से लेकर मंगल ग्रह तक पहुंच गए हैं, लेकिन अब भी समाज में फैले अंधविश्वासों का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो पाया है।
आज भी समाज में लोगों को गुमराह करने वाली कई मान्यताएं प्रचलित हैं, जिनमें प्रेगनेंसी में नज़र (pregnancy me nazar) लगना भी शामिल है। इसको लेकर समाज में कई तरह के मिथक हैं, जिनसे गर्भवती महिलाएं अक्सर घबरा जाती हैं।
इसलिए इस ब्लॉग में हम आपको प्रेगनेंसी में नज़र (pregnancy me nazar) लगने की सच्चाई और इससे जुड़े तमाम मिथक बता रहे हैं, ताकि आप जागरूक बनें और सच्चाई को पहचान सकें।
1. नज़र लगना क्या है?
(Nazar lagna kya hai)
दुनिया में तीन तरह की ऊर्जाएं मौजूद हैं- सकारात्मक, नकारात्मक और उदासीन। जब किसी व्यक्ति की सोच, आदत और संपर्क से हमारे ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, यानी हमारे शरीर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है, तो इसे आम शब्दों में नज़र लगना कहते हैं।
माना जाता है कि नज़र लगने की वजह से इंसान के कामकाज में रुकावट पैदा हो जाती है या फिर उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं रह पाता है।
2. क्या सच में प्रेगनेंसी में नज़र लगती है?
(Kya sach me pregnancy me nazar lagti hai)
कुछ व्यक्तियों या जगहों के प्रभाव से गर्भवती महिलाओं के अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती है, जिसकी वजह से उनका मन किसी भी काम में नहीं लगता है या फिर उन्हें घबराहट हो सकती है।
जी हां, ऐसा वाकई हो सकता है। इसलिए प्रेगनेंसी में नज़र (pregnancy me nazar) या नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, जिनके बारे में हम आपको ब्लॉग में नीचे बता रहे हैं।
3. गर्भवती में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने के लक्षण क्या है?
(Garbhvati me nagtive energy pravesh karne ke lakshan kya hai)
शरीर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने पर गर्भवती महिलाएं कई लक्षण महसूस कर सकती हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख लक्षण नीचे लिखे गए हैं-
- किसी काम में मन नहीं लगना।
- घबराहट होना।
- किसी अनहोनी की आशंका होना।
- आंखे चढ़ी चढ़ी होना।
- बे-वजह नुकसान होना।
4. गर्भवती में से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय क्या है?
(Garbhvati me se negative energy ko dur karne ke upay kya hai)
नीचे लिखे गए उपायों से गर्भवती महिलाओं में से नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है-
खूब पानी पीएं- गर्भवती महिलाओं को नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए रोज़ाना 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से उनका दिमाग शांत हो सकता है।
योग करें- गर्भवती महिलाओं को नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए प्रतिदिन 10-15 मिनट योग करना चाहिए, इससे उनके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
अच्छी किताबें पढ़ें- गर्भवती महिलाओं को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए प्रतिदिन मार्ग-दर्शन करने वाली किताबें पढ़नी चाहिए, जिससे उनका मन शांत हो सकता है।
परिजनों से बात करें- गर्भवती महिलाओं को नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए परिजनों या दोस्तों से सकारात्मक बातचीत करनी चाहिए, इससे उनके मन को शांत रहने में मदद मिलती है।
बाहर जाएं- जब भी गर्भवती महिलाओं को यह लगे कि उनके अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर गई है, तो उन्हें सुबह-शाम घर के सदस्यों के साथ पैदल बाहर घूमने के लिए जाना चाहिए, इससे उनका ध्यान बंट जाएगा। इसके लिए पार्क या मंदिर जाना सबसे बेहतर रहेगा।
उपरोक्त उपायों को आज़मा कर गर्भवती महिलाएं न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा से राहत पा सकती हैं, बल्कि इनसे अपना बचाव भी कर सकती हैं।
5. प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक क्या हैं?
(Pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak kya hai)
अक्सर घर के सदस्य या परिचित, गर्भवती महिलाओं को नज़र उतारने के कई उपाय बताते हैं, इनमें से अधिकांश उपाय केवल मिथक होते हैं । चलिए जानते हैं कि प्रेगनेंसी में नज़र (pregnancy me nazar) लगने से जुड़े मिथक क्या हैं-
ध्यान दें- हम नीचे बताई गई बातों का किसी भी तरह से समर्थन नहीं करते हैं। यह सिर्फ समाज में फैले मिथक हैं, जिन्हें लोग सदियों से मानते चले आ रहे हैं। आप लोग जागरूक बनें और इन पर विश्वास न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: गर्भवती होने की बात किसी को न बताएं (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: garbhvati hone ki baat kisi ko na bataye)-
कई बार घर के सदस्य महिला के गर्भवती होने की बात रिश्तेदारों या पड़ोसियों से कुछ महीनों तक छिपाते हैं। दरअसल, लोगों का मानना होता है कि अगर गर्भवती होने की खबर जल्दी ही सबको मिल जाएगी तो इससे उसे नज़र लग जाएगी और फिर कोई अनहोनी हो जाएगी। यह एक मिथक है, ऐसी बातों पर भरोसा न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: किसी के सामने खाना न खाएं (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: kisi ke samne khana na khaye)-
कई बार घर के सदस्य गर्भवती महिलाओं को किसी बाहरी इंसान के सामने खाना खाने से मना करते हैं। इसके पीछे उनका मानना होता है कि अगर गर्भवती महिलाएं किसी और के सामने खाना खाएंगी तो उन्हें नज़र लग सकती है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, इसलिए ऐसे मिथकों पर विश्वास न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: किसी को पेट न दिखाएं (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: kisi ko pet na dikhaye)-
कुछ लोग गर्भवती महिलाओं को अपना पेट ढक कर रखने की सलाह देते हैं। दरअसल, वो मानते हैं कि अगर गर्भवती महिला का पेट किसी बाहरी इंसान ने देख लिया तो उसे नज़र लग सकती है। यह समाज में प्रचलित मिथक मात्र है, इस पर आंख बंद करके यकीन न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: ज्यादा सुंदर न दिखें (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: jyada sundar na dikhe)-
अक्सर कुछ लोग गर्भवती महिलाओं को ज्यादा बन ठन कर रहने के लिए मना करते हैं। इसके पीछे लोगों का मानना है कि अगर गर्भवती महिलाएं ज्यादा सुंदर दिखेंगी तो उन्हें नज़र लग जाएगी और इससे कोई अनहोनी हो जाएगी। यह एक मिथक है, ऐसी बातों पर भरोसा न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: सफेद मिठाई खाकर बाहर न जाएं (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: safed mithai khakar bahar na jaye)-
कुछ लोग गर्भवती महिलाओं को सफेद मिठाई खाकर घर से बाहर जाने के लिए मना करते हैं। इसके पीछे यह मान्यता है कि अगर गर्भवती महिलाएं सफेद मिठाई खाकर घर से बाहर निकलेंगी तो उनमें नकारात्मक शक्तियां (जैसे- भूत-प्रेत) प्रवेश कर जाएंगी। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, इसलिए ऐसे मिथकों पर विश्वास न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: काला धागा पहनें (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: kala dhaga pehne)-
घर के सदस्य प्रेगनेंसी की शुरूआत से ही गर्भवती महिलाओं को नज़र से बचने के लिए पैर या हाथ में काला धागा पहनने की सलाह देते हैं। इसके पीछे की मान्यता यह है कि काला धागा बुरी नज़र को रोक लेता है और गर्भवती को नज़र से बचाता है। यह समाज में प्रचलित मिथक मात्र है, इस पर आंख बंद करके यकीन न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: दरवाजे पर नज़र बट्टू लगाएं (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: nazar battu lagaye)- प्रेगनेंसी की शुरूआत से ही लोग नज़र से बचने के लिए गर्भवती को अपने घर के बाहर नज़र बट्टू लगाने की सलाह देते हैं। दरअसल, इसके पीछे की मान्यता यह है कि अगर नज़र बट्टू घर के बाहर नहीं लगाएंगे तो उसे नज़र लग सकती है। यह एक मिथक है, ऐसी बातों पर भरोसा न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: आंखों में काजल लगाएं (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: aankho me kajal lagaye)-
अधिकांश लोग गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी में नज़र (pregnancy me nazar) से बचने के लिए आंखों में काजल लगाने की सलाह देते हैं। उनके अनुसार, काजल गर्भवती की तरफ आने वाली बुरी नज़र को काट देता है, जिससे उसे प्रेगनेंसी में नज़र नहीं लगती है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, इसलिए ऐसे मिथकों पर विश्वास न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: दरवाजे पर नींबू-मिर्ची लटकाएं (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: darwaje par nimbu mirchi latkaye)-
अक्सर लोग गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी में नज़र (pregnancy me nazar) से बचने के लिए घर के दरवाजे पर नींबू-मिर्ची लटकाने की सलाह देते हैं। दरअसल, इसके पीछे की मान्यता यह है कि इससे नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पाती हैं। यह समाज में प्रचलित मिथक मात्र है, इस पर आंख बंद करके यकीन न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: दरवाजे पर काले कपड़े में नारियल बांधकर लटकाएं (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: darvaje par kale kapde me nariyal bandhkar latkaye)- कई लोग गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी में नज़र (pregnancy me nazar) से बचने के लिए घर के दरवाजे पर काले कपड़े में नारियल को बांधकर लटकाने की सलाह देते हैं। इसके पीछे यह मान्यता है कि इससे घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं। यह एक मिथक है, ऐसी बातों पर भरोसा न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: तुलसी का पत्ता खाएं (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: tulsi ka patta khaye)-
कुछ लोग गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी में नज़र (pregnancy me nazar) से बचने के लिए घर से बाहर जाने से पहले तुलसी के एक या दो पत्ते खाने की सलाह देते हैं। लोगों का मानना है कि इससे गर्भवती पर किसी भी तरह की कोई मुसीबत नहीं आएगी और वह बुरी नज़र से सुरक्षित रहेगी। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, इसलिए ऐसे मिथकों पर विश्वास न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: अपने साथ नीम की पत्तियां रखें (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: apne sath neem ki pattiya rakhe)- कई लोग गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी में नज़र (pregnancy me nazar) से बचने के लिए घर से बाहर जाने पर नीम की कुछ पत्तियां अपने साथ रखने और वापस आकर उन्हें जलाने की सलाह देते हैं। दरअसल, लोगों की मान्यता है कि इससे गर्भवती महिलाओं के आसपास नकारात्मक शक्तियां फटकती भी नहीं हैं। यह समाज में प्रचलित मिथक मात्र है, इस पर आंख बंद करके यकीन न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र से बचने के उपाय से जुड़े मिथक: गले में नीले मोती पहनें (pregnancy me nazar se bachne ke upay se jude mithak: gale me nile moti pehne)-
कुछ लोग गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी की शुरूआत से ही नज़र लगने से बचने के लिए नीले मोती पहनने की सलाह देते हैं। लोगों का मानना है कि इससे गर्भवती महिला पर कोई मुसीबत नहीं आती है और उसकी गर्भावस्था स्वस्थ रहती है। यह एक मिथक है, ऐसी बातों पर भरोसा न करें।
6. प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े मिथक क्या हैं?
(Pregnancy me nazar utarne se jude mithak kya hai)
प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े कई मिथक समाज में प्रचलित हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख मिथक नीचे लिखे गए हैं-
नोट- हम नीचे बताई गई बातों का किसी भी तरह से समर्थन नहीं करते हैं। यह सिर्फ समाज में फैले मिथक हैं, जिन्हें लोग सदियों से मानते चले आ रहे हैं। आप लोग जागरूक बनें और इन पर विश्वास न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े मिथक: सिर पर नींबू घुमाना-
अगर गर्भवती महिला को नज़र लगी हो तो उसके सिर पर एक नींबू को चार बार घुमाएं और फिर इसे चार टुकड़ों में काटकर चौराहे पर फेंक दें। यह एक मिथक है, ऐसी बातों पर भरोसा न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े मिथक: काले कुत्ते को दूध पिलाएं- गर्भवती महिला की नज़र उतारने के लिए रविवार के दिन उसके सिर पर एक गिलास दूध को सात बार घुमाकर काले कुत्ते को पिलाएं। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, इसलिए ऐसे मिथकों पर विश्वास न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े मिथक: सिर पर काला जूता घुमाएं- गर्भवती महिला की नज़र उतारने के लिए सुबह और शाम को उसके सिर पर काले जूते को पांच बार घुमाएं और फिर उसे कमरे से बाहर फेंक दें। यह समाज में प्रचलित मिथक मात्र है, इस पर आंख बंद करके यकीन न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े मिथक: सिर पर फिटकरी घुमाएं-
गर्भवती महिला की नज़र उतारने के लिए उसके सिर पर तीन से चार बार फिटकरी घुमाएं और फिर इसे किसी कुएं में ले जाकर फेंक दें। यह एक मिथक है, ऐसी बातों पर भरोसा न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े मिथक: सिर पर तेल की बत्ती घुमाएं- गर्भवती महिला की नज़र उतारने के लिए तेल की बत्ती को जलाएं और फिर पांच बार उसके सिर पर घुमाएं। इसके बाद बत्ती को फेंक दें। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, इसलिए ऐसे मिथकों पर विश्वास न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े मिथक: पान में गुलाब की पत्तियां मिलाकर खाएं-
अगर गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी में नज़र लगी है, तो उसे पान में 7 या 8 गुलाब की पंखुड़ियां मिलाकर खानी चाहिए। यह समाज में प्रचलित मिथक मात्र है, इस पर आंख बंद करके यकीन न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े मिथक: सिर पर फूल घुमाएं- गर्भवती की नज़र उतारने के लिए उसके सिर पर भगवान को चढ़ाए गए फूल को घुमाएं और फिर इसे मंदिर में ही रख दें। यह एक मिथक है, ऐसी बातों पर भरोसा न करें।
प्रेगनेंसी में नज़र उतारने से जुड़े मिथक: सिर पर राई, नमक, आटा और सूखी लाल मिर्च घुमाएं- गर्भवती महिला की नज़र उतारने के लिए थोड़ी सी राई, नमक, गेंहू का आटा और सात लाल मिर्च एक कपड़े में लपेटकर उसके सिर पर घुमाएं और फिर इन्हें कपड़े सहित ले जाकर आग में डाल दें। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, इसलिए ऐसे मिथकों पर विश्वास न करें।
प्रेगनेंसी के दौरान आपको नज़र लगने के मिथकों से दूर रहना चाहिए। अगर आपको लगता है कि किसी वजह से आपका मन नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित है तो आप ब्लॉग में बताए गए उपायों से इससे छुटकारा पा सकती हैं। गर्भावस्था में अपने व गर्भ में पल रहे शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपनी सोच सकारात्मक रखें और जितना हो सके, नकारात्मक चीज़ों व लोगों से बचकर रहें।
इसके अलावा अगर प्रेगनेंसी में महिलाओं को किसी भी तरह की शारीरिक और मानसिक समस्या महसूस हो, तो उन्हें फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि यह दौर काफी नाजुक होता है। इसकेे साथ ही एक जागरूक इंसान बने और किसी भी व्यक्ति की सलाह पर आंख बंद करके भरोसा न करें।