जुड़वां बच्चे पैदा करने को लेकर अलग-अलग जगहों पर लोगों की अलग-अलग धारनाएं है। यह धारनाएं केवल मिथक भर है क्योंकि किसी नुस्खे को आजमा कर जुड़वां बच्चे (twins in hindi) पैदा नहीं किए जा सकते।
अगर आप जुड़वां बच्चों में से एक हैं या आपके परिवार में जुड़वां बच्चे का इतिहास है तो आपको भी जुड़वा बच्चे होने की संभावना हो सकती है।
हालांकि इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं में जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने की संभावनाएं केवल तीन प्रतिशत होती हैं लेकिन कई विशेष कारणों से यह संख्या बढ़ भी सकती है। यह भी स्पष्ट है कि आम गर्भधारण प्रक्रिया में भारतीय महिलाओं में जुड़वां बच्चे पैदा करने की संख्या बहुत कम है।
हम आपको जुड़वां बच्चे (judwa bache) पैदा होने से जुड़े दस मिथकों के बारे में बताएंगे : -
मिथक 1. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए पति-पत्नी की कुंडलियों का मिलना
(judwa bacche paida karne ke liye kundaliyo ka milna)
सच्चाई - यह एक मिथक है। वैज्ञानिक शोधों में इसकी कोई पुष्टी नहीं की गई है। लेकिन कई अलग-अलग जगहों पर इसे सच माना जाता है कि अगर पति-पत्नी की कुंडलियां मिल जाती है तो भविष्य में उन्हें जुड़वां बच्चे (twins in hindi) हो सकते हैं।
मिथक 2. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए सेक्स करते समय ग्रहों का मिलना
(judwa bacche paida karne ke liye graho ka milna)
सच्चाई - यह एक मिथक है। जुड़वां बच्चे (twins in hindi) पैदा करने के लिए सेक्स करते समय (रिलेशन बनाते समय) ग्रहों का मिलना भी जरूरी बताया जाता है लेकिन अब तक इसका कोई ठोस आधार नहीं मिल पाया है। कहते हैं कि जब मंगल, शुक्र और बृहस्पति, बुध, सूर्य़ और चंद्रमां से मिलते हैं तो जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है।
मिथक 3. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा होना केवल मां पर निर्भर करता है
(judwa bacche paida hona keval maa par nirbhar karta hai)
सच्चाई - इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। जुड़वां बच्चे (twins in hindi) पैदा करना पति और पत्नी दोनों पर निर्भर होता है। यह संभावनाओं पर निर्भर करता है कि ओव्युलेशन (ovulation in hindi) के समय महिलाओं में एक से अधिक अंडे बनेंगे या नहीं, और अगर महिलाओं के ओव्युलेशन के समय ज्यादा अंडों का निर्माण होता है तब भी उन्हें निषेचन (fertilisation in hindi) के लिए शुक्राणु (sperm in hindi) की जरूरत होती है, इसीलिए इसमें पति और पत्नी दोनों की अहम भूमिका होती है।
मिथक 4. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए फोलिक एसिड की गोलियां खाना
(judwa bache paida karne ke liye folic acid lena)
सच्चाई - यह एक मिथक है। अक्सर विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं में खून की कमी (anemia in hindi) होने पर फोलिक एसिड (folic acid in hindi) की गोलियां दी जाती है। फोलिक एसिड, विटामिन बी (विटामिन बी9 / vitamin B9) का पूरक है। इसका जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने से सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं है, क्योंकि जिन महिलाओं को एनीमिया (anemia in hindi) की वजह से गर्भधारण करने समस्या होती है यह गोलियां उन्हें भी दी जाती है। यह स्वाभाविक रूप से गहरे हरे रंग की पत्तेदार सब्जियों, संतरों, साबुत अनाज और दालों जैसे खाद्य पदार्थों में फोलेट (folate in hindi) के रूप में होता है।
मिथक 5. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए दूध और उससे बनी चीजें खाएं
(judwa bache paida karne ke liye dudh ya usse bani cheeze khaye)
सच्चाई - यह एक मिथक है। जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए अगर आप दूध और उससे बनी चीजों को खा रही हैं तो इसका कोई फायदा नहीं है क्योंकि इनसे जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने की कोई संभावना नहीं होती। ये उत्पाद महिलाओं में केवल कैल्शियम (calcium in hindi), आयरन (iron in hindi) और पौष्टिक तत्वों की कमी को पूरी करने में मदद करते हैं।
मिथक 6. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए खास पोजिशन में सेक्स करें
(judwa bacche paida karne ke liye khas position me sex karne se)
सच्चाई - यह एक मिथक है। लोगों का यह भी कहना है कि किसी खास पोजिशन में सेक्स करने से आपको जुड़वां बच्चे (twins in hindi) हो सकते हैं। जैसे डॉगी पोजिशन (doggy sex position in hindi) में, मिशनरी पोजिशन (missionary sex position in hindi) में और रियर एंट्री पोजिशन (rear entry position in hindi) में, खड़े होकर आदि। हालांकि वैज्ञानिकों द्वारा इस बात पर मुहर नहीं लगाई गई है इसीलिए इस बात को सच मान कर जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने की आस लगाना व्यर्थ है।
मिथक 7. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए ज्यादा फल और सब्जियां खाएं
(judwa bacche paida karne ke liye jyada fal aur sabjiya khani chahiye)
सच्चाई - यह सच नहीं है। ज्यादा फल और सब्जियां खाने से जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने की संभावना नहीं होती। नियमित भोजन में ज्यादा फल और सब्जियां खाने से आपके अन्य कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं।
मिथक 8. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए एक पीढ़ी का अंतराल होना
(judwa bacche paida karne ke liye ek pidhi ka antaral hona)
सच्चाई - यह एक मिथक है। जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने के उपायों में पीढ़ी के अंतराल को भी एक वजह बताया गया है, लेकिन यह एक मिथक है। पीढ़ी के अंतराल से जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने का संबंध नहीं है।
मिथक 9. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए एक ही डॉक्टर से सलाह लेना
(judwa bacche paida karne ke liye ek hi doctor se salah lena)
सच्चाई - यह एक मिथक है। महिलाएं गर्भवती होने पर किसी एक ही डॉक्टर से सलाह लेना उचित समझती है, लेकिन जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने की आस में किसी एक डॉक्टर से सलाह लेना सही निर्णय नहीं है।
मिथक 10. जुड़वां बच्चे होने के उपाय: जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए सपनों में जुड़वां बच्चों का दिखाई देना
(judwa bache paida karne ke liye man me soch ya sapno me judwa bacche dikhai dena)
सच्चाई - यह एक मिथक है। कुछ बातें केवल कहने भर की होती है जिसे हकीकत में सच मानना मुश्किल होता है। वैसी ही एक बात है कि अगर आपके मन में जुड़वां बच्चों का ख्याल आता है या फिर रात को सपने में जुड़वां बच्चे (twins in hindi) दिखाई देते हैं तो जुड़वां बच्चे (twins in hindi) हो सकते हैं। लेकिन वैज्ञानिक तौर पर इस बात में सच्चाई नहीं है।
जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होना या न होना भगवान की देन मानी जाती है। नव विवाहित जोड़ें जुड़वां बच्चों के लिए काफी उत्साहित होते हैं। लेकिन अगर पति-पत्नी, किसी में जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने के जीन नहीं हैं, तो उनके जुड़वां बच्चे होने की संभावनाएं थोड़ी कम होती है।
हालांकि जुड़वां बच्चे (twins in hindi) होने के कुछ वैज्ञानिक उपाय भी हैं। एेसे में किसी टोना-टोटके या किसी अंधविश्वास का सहारा न लें। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लेना सबसे अच्छा हल साबित होगा।