Similar Questions with Answers
Question: हेलो, मेरा 8 वां महीना शुरू हो गया, आज मैं डॉक्टर से चेकअप के लिए गई सब कुछ सामान्य था लेकिन बच्चे का वजन बहुत ही कम था। डॉक्टर ने कहा कि बेबी का वजन 200 ग्राम से भी कम है। डॉक्टर ने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सामान्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने खान-पान का ध्यान रखें इससे आपके बच्चे का वजन बढ़ जायेगा। क्या यह सही है, उचित सलाह दें।
Answer: हेलो, आप अपने आहार में घी और डेयरी से भरपूर खाद्य-पदार्थों का सेवन करें इससे बच्चे का वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी। आप एक दिन में 5 से 6 बार भोजन करें। आप चाहें तो छोटे-छोटे स्नैक्स जैसे कि पनीर, नट्स, किशमिश, ड्राई फ्रूट, बिस्कुट, आइसक्रीम आदि खा सकते हैं। क्योंकि ये खाद्य-पदार्थ पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ-साथ वजन बढ़ाने में भी सहायक होता है। आप चाहें तो अंडे का भी सेवन कर सकती हैं। साथ ही खुद को हाइड्रेटेड रखें ताकि शरीर में पानी की कमी न होने पाए।
Question: Hi, यह मेरा 25वां सप्ताह चल रहा है। और यह मेरी पहली प्रेगनेंसी है। मैं बस बच्चे की किक ही महसूस कर पा रही हूँ। अभी तक बच्चे की कुछ बड़ी हरकत नहीं महसूस कर पा रही हूँ। क्या यह नार्मल है?
Answer: Hlo dear ghabrane koi ki koi bat nhi h nhi frist pregnancy ki vahaj se aap baby ki badi hrkte fill nhi kr pa rahe ho,kuch hi week me aapko pure din harkte fill hoyengi mere sath aisa hi ho rha h mere ko Frist preg. Hai
Question: Hi, यह मेरा 25वां सप्ताह चल रहा है। और यह मेरी पहली प्रेगनेंसी है। मैं बस बच्चे की किक ही महसूस कर पा रही हूँ। अभी तक बच्चे की कुछ बड़ी हरकत नहीं महसूस कर पा रही हूँ। क्या यह नार्मल है?
Answer: हाँ ! यह बिलकुल नार्मल है। घबराने वाली कोई बात नहीं है, आपके और आपके बच्चे की शारीरिक बनावट पर यह निर्भर करता है। इसलिए, थोड़ा इंतज़ार करना बेहतर हो सकता है।