Similar Questions with Answers
Question: हेलो मैम...मेरा बेबी कुछ ही दिनों में 6 महीने का होने वाला है। वह फार्मूला मिल्क और मेरा दूध दोनों ही पिता है। उसे कब्ज़ हो गया है क्या मैं उसे मल्टी घुट्टी दे सकती हूँ?
Answer: घबराएं नहीं...आपके बेबी के कब्ज़ की प्रॉब्लम जल्द ही ठीक हो जाएगी। बेबी को बिना सोचे समझे कोई भी दवा या ग्राइप वाटर न दें। नवजात बच्चों का पाचनतंत्र पूरी तरह विकसित न होने के कारण उन्हें गैस, पेट ख़राब, कब्ज आदि समस्या होना आम बात है। आपके भोजन में किसी तरह का बदलाव या बच्चे के शरीर में पानी की कमी की वजह से भी बच्चे को कब्ज़ हो सकता है। इससे बचने के लिए आप बेबी को हर दो-तीन घंटे में दूध पिला सकती हैं। बच्चे को दूध पिलाने से पहले हमेशा एक गिलास पानी ज़रूर पी लें, इससे आप तो हाइड्रेटेड रहेंगी साथ ही बच्चे के शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। अपने आहार में पत्तेदार सब्जियों और उच्च फाइबर वाले भोज्य पदार्थों को शामिल करें। आसानी से पच सकने वाले भोजन खाएं क्योंकि जटिल भोजन खाने से इसे पचाने में बच्चे के पाचन-तंत्र को परेशानी हो सकती है। बेबी को अपने दूध और फार्मूला मिल्क के अलावा और कुछ न खिलाएं। बेबी को कब्ज़ से राहत दिलाने के लिए आपके उसके नाभि के चारों ओर हींग का पानी लगा सकते हैं। दिन में कम से कम दो बार उसकी मालिश करें और 10-15 मिनट तक उसे पेट के बल खेलने दें। इससे बेबी के पेट की मांसपेशियों को मजबूती मिलेगी और उसके पाचन तंत्र में सुधार आएगा।
Question: हेलो डॉक्टर, मैं अपने बच्चे को कौन सा सेरेलक दूँ? अभी वह 6 महीने की हुई है। क्या मैं उसे गाय का दूध दे सकती हूँ?
Answer: एक साल से कम उम्र में आप भूलकर भी बच्चे को गाय का दूध न दें। उसे सबसे पहले प्राकृतिक आहार दे जैसे की फलों की प्यूरी, सब्जियों की प्यूरी इत्यादि। आप उसे सेरेलेक भी दे सकती हैं, सबसे पहले ऐसे दें जिसमे सिर्फ एक ही सामग्री हो जैसे राइस सेरेलेक। गाय का दूध 1 साल तक बिलकुल भी न दें।
Question: हाइ मेरा बेबी 4 महीने का है क्या मैं उसे गाय का दूध दे सकती हूँ
Answer: Cow milk se constipation ho sakta hai. Abhi use formula milk de. 6 month k baad baby ka digestion system strong hota hai .. uske baad aap cow milk de sakte hai. Agar 6 month k baad bhi constipation ho to cow milk me thoda pani mila k de.