Similar Questions with Answers
Question: मेरा बेबी पिछले कुछ दिनों से बहुत ही पतला पॉटी कर रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा है की ऐसा क्यों हो रहा है? वह अभी साढ़े छः महीने का है।
Answer: क्या आपके इन दिनों कुछ नई चीज़े उसे खिलाईं है? हो सकता है उसे कुछ फ़ूड एलर्जी या इन्फेक्शन हो गया हो। कुछ भी खिलाने से कम से कम आधा घंटा पहले उसे आप ondem 2.5 ml दें ताकि वह उल्टियां न करे। आप उसे अभी दूध मत दें, उसकी जगह पर आप उसे चावल,केले या किसी भी तरह का दलिया दही या योगहर्ट के साथ मिलाकर दे। उसे जो भी खाने का मन है, खाने दें। जब भी वह बाथरूम करे उसके बाद आप उसे 10-20 ml पानी या ors पिलाएं। अगर दो दिनों में आपको उसके स्वास्थ में कोई अंतर नहीं दिखे, तो प्लीज़ डॉक्टर से संपर्क करें।
Question: मेरा बच्चा अभी नौ महीने का है, वह बस बाएं स्तन से ही दूध पीता है, इस वजह से मेरी दाएं स्तन का अकार थोड़ा छोटा हो गया है। इसके लिए मैं क्या करूं?
Answer: स्तनपान करते समय आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए की आप अपने बच्चे को दोनों तरफ से दूध पिलाएं। बच्चे को हिन्द मिल्क और फॉर मिलक दोनों बराबर मात्रा में मिलनी चाहिए। अगर आप बस एक तरफ से दूध पिलाएंगी तो दूसरी तरफ के स्तन में मिल्क डक्ट ब्लॉक हो जाएगा। आप ऐसा कर सकती हैं , की जब आपका बच्चा भूखा हो तो आप उसे दाएं तरफ से दूध पिलाएं और फिर, उसे बाएं तरफ से पिलाना शुरू करें।
Question: मेरा बच्चा अभी नौ महीने का है, वह बस बाएं स्तन से ही दूध पीता है, इस वजह से मेरी दाएं स्तन का अकार थोड़ा छोटा हो गया है। इसके लिए मैं क्या करूं?
Answer: स्तनपान करते समय आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए की आप अपने बच्चे को दोनों तरफ से दूध पिलाएं। बच्चे को हिन्द मिल्क और फॉर मिलक दोनों बराबर मात्रा में मिलनी चाहिए। अगर आप बस एक तरफ से दूध पिलाएंगी तो दूसरी तरफ के स्तन में मिल्क डक्ट ब्लॉक हो जाएगा। आप ऐसा कर सकती हैं , की जब आपका बच्चा भूखा हो तो आप उसे दाएं तरफ से दूध पिलाएं और फिर, उसे बाएं तरफ से पिलाना शुरू करें।