Answer: Disprin में aspirin होता है जो रक्त को थोड़ा पतला कर देता है, यह जब हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है तब दिया जाता है। आप एक बार अपने डॉक्टर से पूछ लें, हो सकता है की aspirin की वजह से आपको ब्लीडिंग होने लगे जोकि प्रेगनेंसी के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। आप कम dosage वाले पेरासिटामोल ले सकते हैं।